गुजरात के भावनगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई चार साल की बच्ची के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस की ओर से परिजनों के खिलाफ एक्शन इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि बच्ची के परिजन लॉकडाउन के बीच उसे लेकर अपने एक रिश्तेदार के घर चले गए थे.
भावनगर के घोघा पुलिस थाने में पुलिस ने माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक बच्ची का पिता जो जमनाकुंड इलाके में कोरोना नियंत्रण क्षेत्र का निवासी है, उसने खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए पुलिस को शुक्रवार को एक पर्ची थमाई और मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी और बच्ची के साथ 18 किलोमीटर दूर घोघा में अपने रिश्तेदार के यहां चला गया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
चार साल की बच्ची को जब सर्दी और बुखार की शिकायत हुई तो शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से की गई जांच में बच्ची कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई. फिर उसे भावनगर के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. उन्होंने बताया कि बच्ची के माता-पिता और उससे संपर्क में आए 2 अन्य लोगों को फिलहाल जांच के लिए असोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है