गुजरात के CM-डिप्टी सीएम क्वारनटीन में, जानिए- कैसे हो रहा राज्य में काम

गुजरात में एक कांग्रेस विधायक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपनी जांच कराकर खुद को एहतियात के तौर पर अपने ही घर पर आइसोलेट कर लिया है. इसके अलावा गुजरात के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल भी क्ववारनटीन में हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच सीएम और डिप्टी सीएम दोनों क्ववारनटीन में रहते हुए अपने-अपने घर से राज्य के प्रशासन का संचालन कर रहे हैं.


कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के आवास पर किसी बाहरी व्यक्ति को एक हफ्ते तक आने की इजाजत नहीं है. एहतियात के तौर पर विजय रुपाणी और नितिन पटेल न तो मंत्रियों से, न ही विधायकों से और न ही प्रशासन के किसी आलाधिकारी से मिल रहे हैं. ऐसे में सत्ता के शीर्ष पद पर बैठे दोनों नेता अपने-अपने सरकारी आवास से ही तकनीकी माध्‍यमों की मदद से कामकाज का संचालन और निर्देश देने का काम कर रहे हैं.