कोरोना संकट: अहमदाबाद के दो इलाकों में 21 अप्रैल तक लागू रहेगा कर्फ्यू

गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुराने अहमदाबाद और दानी लिमडा इलाके में 21 अप्रैल तक कर्फ्यू लागू रहेगा. राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्री और इन इलाकों के कांग्रेसी विधायकों के साथ लंबी बैठक के बाद मंगलवार को ये फैसला किया है. अहमदाबाद के इन दो इलाकों में बुधवार सुबह 6 बजे से कर्फ्यू प्रभावी होगा.


हालांकि, महिलाओं को कर्फ्यू के दौरान 3 घंटे की छूट दी गई है. दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक जरूरी सामान खरीदने के लिए कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अहमदाबाद के कोट इलाके को पहले ही हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था. कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए इलाके में मेडिकल टीम के जरिए चेकिंग की जा रही है.